रामगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. रामगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील बार-बार डीसी, एसपी और प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं. लेकिन रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र के लोग लॉकडाउन के दौरान भी सुबह-सुबह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे.
चेतावनी देकर छोड़ा गया
एसडीपीओ अनुज उरांव रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर विद्याशंकर पुलिस के जवानों के साथ सुबह से ही सुभाष चौक पर जांच अभियान शुरू किया और बेवजह घरों से निकलकर बाइक पर सड़क पर घूमने वाले करीब 100 लोगों को पकड़ा और सजा के रूप में घंटों बीच सड़क पर ही बैठा कर रखा.