झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ पुलिस हुई सख्त, लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों को घंटों सड़क पर बैठाया - कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना महामारी से पूरा देश हलकान है. लेकिन रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र के लोग लॉकडाउन के दौरान भी सुबह-सुबह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे. इसी के मद्देनजर पुलिस अब और सख्ती कर रही है.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
रामगढ़ पुलिस

By

Published : Apr 9, 2020, 12:59 PM IST

रामगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. रामगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील बार-बार डीसी, एसपी और प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं. लेकिन रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र के लोग लॉकडाउन के दौरान भी सुबह-सुबह घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे.

देखें पूरी खबर

चेतावनी देकर छोड़ा गया

एसडीपीओ अनुज उरांव रामगढ़ थाना के इंस्पेक्टर विद्याशंकर पुलिस के जवानों के साथ सुबह से ही सुभाष चौक पर जांच अभियान शुरू किया और बेवजह घरों से निकलकर बाइक पर सड़क पर घूमने वाले करीब 100 लोगों को पकड़ा और सजा के रूप में घंटों बीच सड़क पर ही बैठा कर रखा.

ये भी पढ़ें-बोकारो: कोरोना संक्रमित 4 नए मरीज, बुजुर्ग की बीजीएच में मौत

होगी कड़ी कार्रवाई

ऐसे लोगों को दंडित करने के उद्देश्य से सड़क पर बैठाया गया और बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. मालूम हो कि बेवजह घर से घूमने वाले लोगों के 40 वाहनों को अब तक पुलिस ने जब्त किया है. जिसे जुर्माना वसूलने के बाद लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद ही वापस किया जाएगा. इसके बाद भी बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं. शायद उनको पुलिस की किसी कड़ी कार्रवाई का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details