झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः कार पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस - रामगढ़ में अपराधिक मामले

रामगढ़ में सीसीएल कर्मी के घर के बाहर खड़ी उनके दोस्त की कार पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई.

shot on car in ramgarh
अज्ञात लोगों ने चलाई गोली

By

Published : Oct 6, 2020, 10:45 AM IST

रामगढ़ः जिले के अरगड्डा सिरका के बीच पडारू नाला की पुलिया के पास संजय राम के आवास के बाहर देर रात ऑल्टो कार पर अज्ञात लोगों ने गोली चला दी. अचानक गोली की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 बुजुर्ग के पैर में लगी गोली

कार पर चलाई गोली

रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रेलवे लाइन के किनारे पडारू नाला के पास सोमवार रात सीसीएल कर्मी संजय राम के घर पर उनके मित्र शोएब और मनोज अल्टो कार से आए हुए थे. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. संजय राम ने घर से बाहर निकल कर देखा तो घर के बाहर खड़ी कार का शीशा टूटा हुआ था. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details