रामगढ़: सीमावर्ती जिले हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन में लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है. अज्ञात लोगों पर आग लगाने का शक जताया जा रहा है. घटना के बाद जहां मशीन जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले की खनन विभाग और जिला माइनिंग टास्क फोर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं.
दामोदर नदी किनारे पोकलेन मशीन में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, बालू का हो रहा था अवैध उत्खनन - District Mining Task Force
रामगढ़ जिले से सटे हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में दामोदर नदी दत्तो में पोकलेन मशीन को अज्ञात लोगों के द्वारा आग हवाले कर दिया गया है. मशीन अवैध बालू उत्खनन में लगा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:- अवैध बालू कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने फूंका बिगुल, लोगों ने बालू माफिया को खदेड़ा
बालू का अवैध उत्खनन:बताते चलें कि रामगढ़ जिले में भी अवैध तरीके से बालू का उत्खनन व परिवहन बड़े पैमाने पर चल रहा है. लेकिन अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए जिला खनन विभाग और जिला माइनिंग टास्क फोर्स की टीम द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिसके कारण अवैध बालू का कारोबार वर्चस्व का केंद्र बन चुका है. गिद्दी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू चोरों द्वारा बड़े पैमाने पर मशीन के माध्यम से दामोदर नदी से बालू का उत्खनन और उठाव किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि घटनास्थल भुरकुंडा थाना क्षेत्र में नहीं है घटनास्थल हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में पड़ता है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. बालू की चोरी हो रही है या नहीं यह तो खनन विभाग बताएगा. लेकिन घटना हुई है इसकी जांच पुलिस कर रही है.