रामगढ़: जिला में विस्थापित बेरोजगारों ने रेलिगढ़ा में अवैध वसूली बंद करने को लेकर अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना दिया. संघर्ष समिति के विस्थापितों का कहना है कि अगर प्रबंधन ने संघर्ष समिति की मांगों पर विचार नहीं किया, तो 28 जुलाई को रेलीगढ़ा कांटा को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया जाएगा.
जल्द किया जाए समस्या का समाधान
संघर्ष समिति ने 100 दंगल की मांग को लेकर अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना दिया और प्रदर्शन किया. विस्थापितों का कहना है कि रेलीगढ़ा रोड सेल में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, दंगल के नाम पर फर्जीवाड़ा, मजदूरों का शोषण के खिलाफ, मजदूरों को प्रति ट्रक 6000 रुपया देने और संघर्ष समिति के लिए 100 दंगल को जल्दी मुहैया कराया जाए. ताकि विस्थापित बेरोजगारों को परेशानी न हो.