झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रजरप्पा भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक, पुजारी और लोगों की मदद से आधे घंटे में किया गया रेस्क्यू - झारखंड न्यूज

रामगढ़ में भैरवी नदी से बिहार के युवकों का रेस्क्यू किया गया. दोनों युवक पटना से मां छिन्नमस्तिका मंदिर पूजा करने के लिए आए थे. नहाने के दौरान भैरवी नदी के तेज बहाव में आ गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय और मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा दोनों लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. Two youths from Bihar drowned in river in Ramgarh.

two youths rescued of Bihar drown in Bhairavi river of Ramgarh
रामगढ़ की भैरवी नदी में डूबे बिहार के दो युवकों को बचाया गया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 2:03 PM IST

रामगढ़ में रजरप्पा भैरवी नदी में बहे पटना के दो युवक

रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित भैरवी नदी के तेज बहाव में बिहार के दो युवक आ गए. दामोदर भैरवी संगम स्थल के पास दोनों युवक बचते बचाते एक गड्ढे में किसी तरह चट्टान को पकड़ा और खड़े होकर जान बचाने की गुहार लगाने लगे. यह देख स्थानीय और मंदिर न्यास समिति के पुजारी ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को सकुशल नदी की तेजधार से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- आरपीएफ ने नदी की बीच धारा से युवक का किया रेस्क्यू, चलती ट्रेन से बीच नदी में गिर गया था युवक

बिहार की राजधानी के पटना से श्रद्धालुओं की एक टोली शनिवार को मां छिन्नमस्तिका के दर्शन करने के लिए पहुंची थी. जिसमें से एक युवक भैरवी नदी में नहाने के लिए चला गया और चट्टान पर उसका पैर फिसल गया और देखते ही देखते युवक बहने लगा. अपने मित्र को डूबता देख दूसरा युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया और देखते ही देखते दोनों युवक पानी के तेज बहाव में आ गये.

किसी प्रकार उन लड़कों ने नदी से ही बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगे. इसी बीच स्थानीय युवकों की एक टोली और मंदिर न्यास समिति के पुजारी ने आवाज देते हुए युवकों को देखा और नदी के आसपास मौजूद चट्टान को पकड़ने के लिए कहा. किसी तरह दोनों भैरवी नदी संगम के ठीक ऊपर किसी तरह चट्टान को पकड़ने में सफलता पाई और पत्थर को पड़कर खड़े हुए. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंदिर के पुजारी ने एकता का परिचय देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसी बीच रस्सी के सहारे स्थानीय युवक पिंटू भैरवी नदी की तेज धार में दोनों युवकों के पास पहुंचे. फिर एक-एक करके दोनों को रस्सी से बांधकर भैरवी नदी की तेज धार से निकालकर बाहर ले आए. उनके सकुशल बाहर आने पर वहां मौजूद लोगों ने इतना जरूर कहा कि इनकी माताओं ने दोनों के लिए जितिया का व्रत किया होगा तभी मां के आशीर्वाद से दोनों की जान बच गयी. मौत के मुंह से निकाल कर आए दोनों युवकों ने मां छिन्नमस्तिका के साथ साथ सभी लोगों को धन्यवाद दिया. मनीष और अभिषेक बिहार के पटना से यहां पूजा करने के लिए आए थे.

मंदिर के वरिष्ठ पुजारी लोकेश पंडा ने बताया कि बिहार से आए दो युवक अचानक रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी की तेज धार में बहने लगे. हम लोगों के साथ-साथ फूल प्रसाद बेचने वाले स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनका रेस्क्यू किया गया. हालांकि हम लोगों को समय मिल गया और माता का आशीर्वाद था, तभी दोनों युवकों की जान बच गई. पुजारी ने कहा कि अगर थोड़ी सी चूक हुई होती तो अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था. मंदिर न्यास समिति और पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को नदी की तेज धार में नहीं जाने और नदी के बीच जाकर स्नान करने के लिए लगातार मना करते रहती है. इसके बावजूद कुछ श्रद्धालु अपनी मनमानी करते हैं, जिसके कारण कभी-कभी उनकी जान पर बन आती है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details