रामगढ़:जिले में दो गर्भवती महिलाओं का प्रसव एंबुलेंस में कराया गया. दरअसल, महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और सीएचसी ले जाने लगे. इस दौरान एंबुलेस में ही महिलाओं का प्रसव करना पड़ा. दोनों महिलाएं रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र की रहने वाली है. एक महिला गोला प्रखंड के कोराम्बे केदुआडीह तो वहीं दूसरी महिला पतरातू प्रखंड के नेमी बस्ती मांझी टोली की रहने वाली है.
यह भी पढ़ें:पाकुड़ सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, नाराज परिजनों ने काटा बवाल, किया सड़क जाम
दोनों महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के बाद बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों महिलाओं के साथ ही दोनों बच्चे भी स्वस्थ हैं. जानकारी के मुताबिक, गोला प्रखंड के कोराम्बे केदुआडीह के किसान की गर्भवती पत्नी बरसो देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया. परिजन गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के लिए लेकर निकले. इसी दौरान घर से कुछ ही दूर पर ही गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद एम्बुलेंस को गांव के पास ही सड़क किनारे खड़ी कर प्रसव कराने का निर्णय लिया गया. एंबुलेंस में ही सहिया के साथ मौजूद पायलट कुणाल बर्नजी और ईएमटी मुकेश कुमार की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया.
परिजनों ने 108 टीम को दी बधाई:वहीं दूसरा मामला पतरातू प्रखंड के नेमी बस्ती मांझी टोला का है. जहां सुशीला देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन पतरातू सीएचसी ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते (चिकोर) में ही सुशीला देवी को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद सहिया और ईएमटी ने एम्बुलेंस मे ही उनका प्रसव कराया, जिसके बाद बाद प्रसूता को लादी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों मामले में जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं. इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी और लादी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने जांचोंपरांत बताया कि नवजात और उनकी मां दोनों स्वस्थ हैं. परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए 108 टीम को धन्यवाद दिया है