रामगढ़: जिले मे लगातार पुलिस अवैध खनन रोकने के प्रयास मे जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे भी लगातार इसी प्रयास मे जुटे हुए हैं, लेकिन जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में कोयला चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नए-नए तरीके से इस अवैध कोयले के कारोबार को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के दोहाकातू मोड़ के पास का है, जहां पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर स्पेशल दस्ता ने छापेमारी करते हुए अवैध कोयला लदे दो टर्बो ट्रक और रेकी करने वाले कार को जब्त कर लिया और रामगढ़ थाने ले आई. हालांकि, पुलिस को देखकर कोयला चोर गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़े:Dhanbad News: धनबाद में चार मजदूर की मौत, अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे को सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर टर्बो ट्रक बारलोंग होते हुए ओरमांझी स्थित अवैध कोयला डिपो जा रहा है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत रामगढ़ में क्विक रिस्पांस(QRT) टीम बनाया. इसके बाद टीम ने दोहाकातू ओरमांझी टीओपी के पास अवैध कोयला लदे टर्बो ट्रक और रेकी करने वाले कार को जब्त कर लिया. हालांकि कोयला चोर पुलिस की गाड़ी देखकर गाड़ी खड़ी कर फरार हो गए.
कोयला तस्कर नए तरीके से कोयला की तस्करी को दे रहो थे अंजाम: ट्रक मैं अवैध कोयले को बड़ी ही चालाकी से छिपा कर ले जाया जा रहा था, मानो उसमे ईट की ढुलाई की जा रही है. अवैघ कोयला कारोबार वाले चोर दिन में गांव वाले रास्ते से अवैध कोयला लेकर रांची के ओरमांझी में अवैध कोयले को खपा रहे थे. फिलहाल दोनो गाडियों को जब्त कर लिया गया है और दोनों गाड़ियों के चालक, मालिक और कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी रामगढ़ थाने में चल रही है, लेकिन कोयला चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है और लगातार अवैध कोयले के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.
मामले के बारे मे रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है और दोनों गाड़ियों को अवैध कोयला लदा हुआ पकड़ा गया है. गाड़ी में कोयला से संबंधित किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिला है. रामगढ़ थाना क्षेत्र और रजरप्पा थाना क्षेत्र दोनों जगहों से अवैध कोयले का उत्खनन कर गाड़ियों में लादकर रांची के ओरमांझी के ईट भट्ठा और अवैध कोयला डिपो में खपाने का काम कोयला चोर करते थे.