झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घटना के 11 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू, अबतक नहीं निकाला जा सका शव - रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा

रामगढ़ में दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गया, जिसमें एक ट्रक खाई में जा गिरा. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग बूरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना में मृत व्यक्ति को ट्रक से निकालने के लिए प्रयास जारी है, हालांकि मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Nov 4, 2019, 1:39 PM IST

रामगढ़:जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दामोदर पुल पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई थी, जिसमें एक ट्रक 20 फीट खाई में जा गिरा और उसमें सवार एक व्यक्ति ट्रक में बुरी तरह दब गया. दबने के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने शव को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया. 11 घंटे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन 10 घंटे बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका है. रेस्क्यू के दौरान सड़क पर आवागमन को रोक दिया गया था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.

इसे भी पढ़ें:-रामगढ़: दामोदर पुल से 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

रामगढ़ थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जब उनसे रेस्क्यू में देरी होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिजली के पोल में करंट रहने के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका था, बिजली काटने के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया है. इस घटना में मृत की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details