रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित ट्रेलर 20 फीट खाई में जा गिरा. जिसमें चालक और खलासी की मौत हो गई. पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार एनएच 33 फोरलेन पर रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिस कारण वो डिवाइडर से जा टकराया. जिसके बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के दूसरे छोर पर उछल गया. इस दौरान रामगढ़ से रांची जा रहे एक कार और एक बाइकसवार से टकराते हुए ट्रेलर घाटी में करीब 20 फीट खाई में जा गिरा. जिसमें ट्रेलर चालक और खलासी दब गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.