झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः 20 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रेलर, दो लोगों की मौत - खाई में गिरा ट्रेलर

रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित ट्रेलर 20 फीट खाई में जा गिरा. जिसमें चालक और खलासी की मौत हो गई.

शव निकालते लोग

By

Published : Aug 19, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 4:14 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित ट्रेलर 20 फीट खाई में जा गिरा. जिसमें चालक और खलासी की मौत हो गई. पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार एनएच 33 फोरलेन पर रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिस कारण वो डिवाइडर से जा टकराया. जिसके बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के दूसरे छोर पर उछल गया. इस दौरान रामगढ़ से रांची जा रहे एक कार और एक बाइकसवार से टकराते हुए ट्रेलर घाटी में करीब 20 फीट खाई में जा गिरा. जिसमें ट्रेलर चालक और खलासी दब गए और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-धर्मांतरण, शादी और फिर तीन तलाक के केश में उलझी पुलिस, युवती ने लगाये हैं गंभीर आरोप

घटना में ट्रेलर के परखच्चे भी उड़ गए, यही नहीं खलासी और चालक का शरीर कई हिस्सों में बंट गया. इस घटना में बाइकसवार बाल-बाल बच गया, जबकि ऑल्टो सवार को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद क्रेन के सहारे दोनों शवों को बाहर निकाला गया. दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details