रामगढ़ःरामगढ़ थाना क्षेत्र के चालू घाटी में भीषण सड़क हादसा (Road accident in Ramgarh) हुआ. इस हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों शव की पहचान नहीं हो सकी हैं.
रामगढ़ में सड़क हादसाः घाटी में टेलर ने बाइक सवार युवक युवती को रौंदा, दोनों की मौत
रामगढ़ में सड़क हादसा (Road accident in Ramgarh) हुआ है. इस हादसे में युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं. हालांकि, दोनों की पहचान नहीं हो सकी हैं.
यह भी पढ़ेंःमेला देखने जा रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा से राजस्थान जा रहे टेलर रांची की ओर आ रहा था और चुट्टूपालू घाटी में एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर ड्राइवर बाइक सवार को रौंद कर फरार हो गया. लेकिन घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ट्रेलर को पीछा किया और 10 किलोमीटर दूर टेलर को पकड़ा और थाने में लाकर खड़ा किया. हालांकि, इस दौरान टेलर चालक फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि टेलर को जब्त कर लिया है. लेकिन अब तक युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों की पहचान में जुटी है. फिलहाल, दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि चुट्टुपालु घाटी में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. स्थिति यह है कि इस घाटी में अब तक सैकड़ों लोगों की जाने चली गई हैं. लेकिन सड़क दुर्घटना रोकने और मौत के आंकड़े को कम करने के लिए एनएचआई की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इस भीषण दुर्घटना के बाद अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा समिति और एनएचआई की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं.