रामगढ़: रांची-पटना मुख्यमार्ग NH-33 फोरलेन पर चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर 22 चक्का ट्रेलर पलट गया. जिसके कारण ट्रेलर में बैठे चालक व खलासी उसमें दब गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे वाहन में दबे दोनों शव को 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.
ये भी पढ़ें-हादसे के बाद ग्रामीणों में उबाल, ड्राइवर को पुलिस ने मॉब लिंचिंग से बचाया
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार रांची से ट्रेलर हजारीबाग की ओर जा रहा था. इस बीच घाटी में गंडके मोड़ से पहले ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और पलट गया. जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे में चालक और खलासी की दबकर मौत गई. वहीं, ट्रेलर में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आशंका जताई जा रही है कि चुटूपालू घाटी में पहुंचते ही ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था, क्योंकि घाटी में रांची की ओर से आने वाले भारी वाहनों के ब्रेक फेल होने की शिकायत हमेशा रहती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घाटी में पहुंचते ही ट्रेलर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया था. जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद ट्रेलर मालिक को जानकारी दी गई है.