झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 3 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल - Truck crushes bike rider in Ramgarh

रमागढ़ में एक ट्रक ने 5 गाड़ियों में टक्कर मार दी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गया, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

two people died in road accident in Ramgarh
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jan 6, 2020, 10:59 PM IST

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला चारू पथ पर कुल्ही के केझिया घाटी में दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 3 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक ट्रक ने एक-एक कर 5 वाहन में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया.

देखें पूरी खबर

ट्रक रांची से बोकारो की ओर जा रहा था, विपरीत दिशा से एक टाटा मैजिक आ रही थी, जिसमें ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मैजिक के चालक की मौत हो गई. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को चपेट में लिया. उसके बाद एक मिनी ट्रक को टक्कर मारा, जिससे मिनी ट्रक पलट गया और उसने एक कार और एक बाइक को चपेट में ले लिया.

भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

इसे भी पढ़ें:-रामगढ़: दुर्घटना के बाद धू-धूकर जली कार, बाल बाल बचे कार सवार

इस हादसे में बाइक सवार बोकारो स्टील प्लांट निवासी प्रवीण कुमार की मौत हो गई, जबकि दूसरे टाटा मैजिक के ड्राइवर प्रदीप कुमार की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. स्थानीय सुधीर कुमार मंगलेश ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे थे, जहां 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और जो घायल थे उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है.

घटना के बाद घाटी क्षेत्र में घंटों जाम लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद रजरप्पा पुलिस ने जाम को खत्म किया, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details