रामगढ़: रामगढ़ पुलिस ने टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो कुख्यात उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से यूएस मेड राइफल और पिस्टल भी बरामद किया गया है. टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादी लेवी वसूलने की नीयत से पतरातू आए थे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.
पहले भी दे चुके हैं कई घटना को अंजाम
टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दो कुख्यात उग्रवादी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने बताया वे लोग लेवी वसूलने की नीयत से आए थे. टीएसपीसी के नाम पर पहले भी पतरातू डैम में काम कर रहे ठेकेदार को डराने के लिए वहां हवाई फायरिंग भी की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 फरवरी को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पतरातू डैम परिसर में पर्यटन विभाग झारखंड द्वारा चल रहे निर्माणाधीन एसएस ब्लॉक भवन के पास काम कर रहे मजदूरों को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का एक पर्चा पहाड़ी जी के नाम से काम बंद करने और मोबाइल पर संपर्क करने के लिए दिया था. इस दौरान अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग गए थे.