रामगढ़: जिले के मांडू प्रखंड के एफसीआई में एजीएम की लापरवाही से गोदाम में रखा चावल खराब हो गया है. गोदाम में रखे चावल में कीड़े लग गए है. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और रामगढ़ एसडीएम गोदाम की जांच करने पहुंचे और एजीएम की जमकर क्लास लगाई.
ये भी पढ़ें- देवरी गोदाम में रखे चावल में लगी फफूंद, सीताकोहबर गांव के पीडीएस दुकानदार से किया गया था जब्त
200 क्विंटल चावल खराब
मांडू के एफसीआआई गोदाम में रखा चावल खराब हो गया है. जालीनुमा कीड़ों के साथ अनाज के दाने काले पड़ गए है. ऐसी स्थिति में ये किसी के खाने लायक नहीं रह गया है. पूरे मामले की जानकारी होने के बाद रामगढ़ जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और रामगढ़ एसडीएम गोदाम की जांच करने पहुंचे और लापरवाही के लिए जमकर गोदाम के एजीएम को फटकार लगाई.