झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः सड़क हादसे में एक ही घर की दो बच्चियों की दर्दनाक मौत, दो अन्य बच्चे गंभीर अवस्था में रिम्स रेफर

रामगढ़ के नई सराय- गिद्दी मार्ग पर एक्सप्लोसिव वाहन की चपेट में आने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र की जनता काफी आक्रोशित हैं.

शव

By

Published : Oct 16, 2019, 10:02 PM IST

रामगढ़: जिले के नई सराय-गिद्दी मार्ग पर पैदल ट्यूशन जा रही तीन बच्चियों के साथ एक बच्चे को पीछे से अरगड्डा की ओर से आ रहा एक्सप्लोसिव वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, अन्य दो बच्चों को गंभीर हालत में नईसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ट्यूशन से लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, पानी टंकी नईसराय निवासी सुनील यादव की तीन बच्चियां 14 वर्षीय सपना कुमारी , 11 वर्षीय छोटी कुमारी और 9 वर्षीय नीतू कुमारी और देव चरणदास का एक बच्चा 14 वर्षीय अनुज दास पैदल ट्यूशन से घर जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से काफी तेज गति से आ रही एक्सप्लोसिव वाहन ने तीनों बच्चियों और बच्चे को अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चारों को आनन-फानन में सीसीएल के नईसराय अस्पताल पहुंचाया, जहां दो बच्चियों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अनुज कुमार और छोटी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- महागठबंधन में अब भी है पेंच, क्या बीजेपी के रथ को रोक पाएगा विपक्ष ?

घटना से क्षेत्र की जनता में आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दोनों बच्चियों के शव को मोर्चरी से निकाल कर एक्सप्लोसिव ट्रक मालिक के पेट्रोल पंप पर ले जाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ पुलिस द्वारा वहां फोर्स की तैनाती कर दी गई है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details