रामगढ़: जिले के नई सराय-गिद्दी मार्ग पर पैदल ट्यूशन जा रही तीन बच्चियों के साथ एक बच्चे को पीछे से अरगड्डा की ओर से आ रहा एक्सप्लोसिव वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, अन्य दो बच्चों को गंभीर हालत में नईसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ट्यूशन से लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार, पानी टंकी नईसराय निवासी सुनील यादव की तीन बच्चियां 14 वर्षीय सपना कुमारी , 11 वर्षीय छोटी कुमारी और 9 वर्षीय नीतू कुमारी और देव चरणदास का एक बच्चा 14 वर्षीय अनुज दास पैदल ट्यूशन से घर जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से काफी तेज गति से आ रही एक्सप्लोसिव वाहन ने तीनों बच्चियों और बच्चे को अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चारों को आनन-फानन में सीसीएल के नईसराय अस्पताल पहुंचाया, जहां दो बच्चियों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अनुज कुमार और छोटी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.