रामगढ़: थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी में एक ट्रक ने तीन स्कूटी एक बाइक और एक 709 मिनी ट्रक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 6 लोग घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
दर्दनाक हादसा
ट्रक रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा था और घाटी के बीचों बीच अनियंत्रित होकर पहले एक-एक कर तीन स्कूटी सवार को अपनी चपेट में लिया. इसमें एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. जिसके बाद ट्रक इन तीनों स्कूटी को मारते हुए बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इतना ही नहीं उस ट्रक ने एक 709 मिनी ट्रक को भी टक्कर मारा, जो डिवाइडर तड़पते हुए दूसरी लेन में जा पलटा.
ये भी पढ़ें-चतरा एसपी की पुरानी गाड़ी से बिहार में हो रही थी शराब तस्करी, हुई कार्रवाई
घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव
घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. घंटों सड़क पर दोनों का शव पड़ा रहा. बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने शव को उठाया.
ये भी पढ़ें-सरकारी तंत्र ने नहीं सुनी फरियाद, ग्रामीणों ने श्रमदान से खुद सड़क को सुधारा
घटना के आधे घंटे के बाद पहुंची पुलिस
मृतक के परिजनों ने कहा कि दर्दनाक मौत के बाद पुलिस सिर्फ उन्हें लोगों को डांट फटकार और डायरेक्शन दे रही थी. यही नहीं जब सड़क पर मांस के टुकड़े फैले थे, उसे हटाने की बात कही तो रामगढ़ पुलिस उन्हीं पर भड़क गए. पुलिस ने ना ही डेड बॉडी को हटाया और ना ही किसी तरह की कोई मदद की. यदि एनएचआई का एंबुलेंस नहीं रहता तो घंटों डेड बॉडी इसी तरह सड़क पर पड़ा रहता.
'घटना की जानकारी नहीं है'
पूरे मामले में ईटीवी भारत ने जब रामगढ़ थाना प्रभारी से घटना के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उनका जवाब था कि इस पूरे प्रकरण में वे कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है.