झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में मिले दो शव, इलाके में सनसनी - रामगढ़ में मिला शव

रामगढ़ जिले के भदानी नगर और भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों का शव मिला है. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच में दोनों व्यक्तियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

two-dead-body-found-in-ramgarh
शव

By

Published : Aug 8, 2021, 2:15 PM IST

रामगढ़: जिले के भुरकुंडा और भदानीनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पहला मामला भुरकुंडा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी में युवक का बहता शव मिला है. वहीं, दूसरा मामला भदानी नगर थाना क्षेत्र के भुरकुंडा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बुरी तरह कटा हुआ पाया गया है.

ये भी पढ़ें-RAMGARH LIVE STUNT: 200 फीट ऊंचे पुल से उफनती नदी में बेखौफ कूद रहे बच्चे, देखें VIDEO

भुरकुंडा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे एक युवक का शव नदी में मिला है. जब चरवाहे अपने जानवरों को लेकर नदी किनारे पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति का शव नदी किनारे तट पर पड़ा हुआ है. शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गई. सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे. युवक को पहचानने की कोशिश करने लगे लेकिन युवक की अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई. घटना की सूचना पाकर भुरकुंडा पुलिस पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


वहीं, भदानीनगर थाना क्षेत्र के भुरकुंडा-बरकाकाना रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन से बुरी तरह कटने से प्रतीत हो रहा है. युवक के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ था. हालांकि अब तक पुलिस मिले दोनों शवों की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस अपने स्तर से दोनों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details