रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में जनगणना 2021 के लिए सभी पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 2 दिनों तक चलेगा जहां मास्टर ट्रेनर ने सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यशाला में मौजूद सभी चार्ज और सहायक चार्ज पदाधिकारियों को बताया गया की हमारे देश में हर 10 साल पर होने वाली जनगणना का अपना एक अलग महत्व है. देश अनेकता में एकता वाला और बड़ी आबादी वाला देश है. ऐसे में हर किसी की जरूरत अलग है. ऐसे में जनगणना एक ऐसा माध्यम है जिससे कि सरकार जरूरत के हिसाब से कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण कर सकती है. उन्होंने सभी चार्ज और सहायक चार्ज पदाधिकारियों से कहा कि कार्यशाला के दौरान यह बहुत जरूरी है कि आप सभी छोटी- बड़ी बातों पर पूरा ध्यान दें.
जनगणना 2021 में मोबाइल ऐप का होगा इस्तेमाल
जनगणना 2021 में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भी किया जाना है. ऐसे में तकनीक की भी पर्याप्त मात्रा में जानकारी होना बहुत जरूरी है. सभी चार्ज और सहायक चार्ज पदाधिकारियों को जनगणना 2021 के कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश भी दिया.
ये भी देखें-हेमंत सरकार ने माना कि सत्ता में आने के लिए उसने झूठ का सहारा लिया था: BJP
विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मौजूद सभी चार्ज और सहायक चार्ज पदाधिकारियों को जनगणना 2021 में इस्तेमाल होने वाले ऐप, प्रक्रिया में प्रयुक्त चरण, ऐप को इंस्टॉल करने के चरण, ऐप को सेट करना और एचएलबी नंबर डालना, एचएलबी मैपिंग 2021 मोबाइल ऐप, एचएल ब्लॉक के टर्मिनल सीमा बिंदुओं को अंकित करने सभी जानकारी, कैप्चर किए गए बिंदुओं में सुधार करना और सर्वर पर भेजना, जनगणना 2021 के एनपीआर संबंधित कार्यों सहित जनगणना 2021 में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.