रामगढ़ः दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देर रात संपन्न हो गया. दूसरे दिन कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों का मनोरंजन किया.
दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव संपन्न, हिमेश रेशमिया के गाने पर झूमें लोग
रामगढ़ में तीसरे साल रजरप्पा महोत्सव का आयोजन किया गया. दो दिन चले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर झारखंड के कलाकारों ने अपनी पेशकश से चार चांद लगाए.
दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. जिसके बाद कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के दूसरे दिन रजरप्पा सीसीएल ग्राउंड में लगभग 10 हजार लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. यह महोत्सव पूरे रामगढ़ जिले के लिए ऐतिहासिक रहा.
रजरप्पा महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने देर रात तक समां बांधा. खास कर बॉलीवुड गायक हिमेश रेशमिया और हेमंत वृजवासी को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता दिखी. इस दौरान झारखंड संस्कृति की भी झलक देखने को मिली.