झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, नकली AK-47 और पिस्टल बरामद - Ramgarh News

रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) ने दो अपराधियों को तीन नकली एके-47 रायफल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई, जिसमें कुछ अहम सुराग मिला है. इसके साथ ही दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

two-criminals-planning-robbery-arrested-in-ramgarh
रामगढ़ में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2021, 2:29 PM IST

रामगढ़ःएसपी को गुप्त सूचना मिली कि बासल थाना क्षेत्र लूट की योजना बनाने को लेकर अपराधी जुटे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन नकली एके-47 रायफल, एक पिस्टर, एक देसी हथियार और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बासल थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहा था. इसी दौरान पुलिस पहंची और अपराधी के मंसूबे को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अधराधी हिस्ट्रीशीटर है और दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इसके पास से पुलिस को तीन नकली एके-47 राइफल बरामद मिली है. इस नकली रायफल से फायरिंग नहीं हो सकता है, लेकिन अपराधी डराने-धमकाने का काम करता था.

पहले भी दे चुका है आपराधिक घटनाओं को अंजाम
पतरातु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि दो अपराधी गिरफ्तार किया गया है, जो बासल क्षेत्र के गेगदा फोर लाइन सड़क के पास पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहा था. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधी पहले भी लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने लूटपाट की बात को स्वीकार किया है. पिछले साल भी इन अपराधियों ने जिले के बरकाकाना क्षेत्र के दानिश पेट्रोल पंप के कर्मचारी से छह लाख रुपए लूट लिया था.

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिला है. इसके आधार पर पुलिस छापेमारी की कार्ययोजना बना रही है. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details