रामगढ़:जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से 2 महीने पहले रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर पांडे गिरोह के सदस्य उस व्यवसायी की हत्या के लिए रेकी कर रहा था. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी रांची रोड के आस पास घूम रहे हैं, जिसके बाद एसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया और टेक्निकल टीम की मदद से दोनों अपराधियों को रांची रोड के पास दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल, एक डोंगल और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें: बाइक की ईएमआई चुकाने के लिए की चोरी, जानें पूरी कहानी
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पांडे गिरोह का सदस्य है, जिसमें एक अपराधी कई कांडों में रामगढ़ जिला में वांछित भी है और वर्षों से फरार चल रहा था, वह लगातार रामगढ़ जिले में घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचता था और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था, दोनों ने शहर के एक बड़े व्यवसायी को लेवी के लिए धमकी दी थी, लेवी नहीं देने पर जान से मारने की बात कही थी, जब व्यवसायी ने इन लोगों के डिमांड को पूरा नहीं किया, तो पांडे गिरोह के चार सदस्यों ने रेकी करना शुरू किया और व्यवसायी को टारगेट किया, इसकी सूचना मिलने पर 4 में से 2 अपराधी को धर दबोचा गया है और दोनों फरार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर की जा रही है.
दोनों अपराधियों के पास से ये सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधी दीपक साहू पकौड़ी पारसोतिया रामगढ़ का रहने वाला है. वहीं राजेंद्र करमाली उर्फ बाबू रांची रोड कुजू थाना क्षेत्र रामगढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल मेड इन इटली, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, डोंगल और एक काले रंग का मोटरसाइकिल जब्त किया है.