झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दामोदर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में छाया मातम का माहौल

रामगढ़ में एक बहुत दुखद घटना घटी है, जहां दामोदर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनो नहाने दामोदर नदी में गए थे. आस-पास के लोगों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने पूरी मामले की जानकारी ली.

By

Published : Apr 15, 2019, 4:35 PM IST

डूबने से दो बच्चों की मौत

रामगढ़: दामोदर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, दोनों बच्चे अपने मामा के घर एक कार्यक्रम में आए थे, जहां दोनो नहाने दामोदर नदी में गए थे. आस-पास के लोगों ने बच्चों को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

देखें पूरी खबर

मृत छोटू वर्मा (11) और नीतू वर्मा (13) वर्ष रांची से रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोल पार्क अपने बुआ के घर मुंह जूठी के कार्यक्रम में पहुंचे थे, इस दौरान घर के सभी बच्चे दामोदर नदी में नहाने के लिए गए थे और नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूबने लगे, जिसके बाद आसपास नहा रहे लोगों ने दोनों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन नदी से निकालने के दौरान छोटू वर्मा की मौके पह ही मौत हो गई, जबकि नीतू की सांस चल रही थी स्थानीय लोगों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने पूरी मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गढ़बान्ध के पास छावनी परिषद द्वारा दामोदर नदी के पानी को रोकने के लिए डैम बनाया गया है, जिसके कारण दामोदर नदी में पानी बढ़ गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना पर दुख भी जताया.

रामगढ़ का यह क्षेत्र छावनी परिषद होने के बावजूद गोलपार इलाके में पानी की काफी किल्लत रहती है, जिसके कारण लोग नदी किनारे नहाने जाते हैं और इस दौरान कई दुर्घटना अब तक हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details