झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर अब तक दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, 16 ने खरीदा नामांकन पत्र - नामांकन की आखिरी तारीख

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर अब तक मात्र दो प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया है. वहीं 16 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म की खरीद की है. वहीं रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय में उपचुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है. कार्यालय के कर्मी सुबह से ही प्रत्याशियों के इंतजार में रहते हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-February-2023/jh-ram-03-nominetain-jh10008_03022023182324_0302f_1675428804_216.jpg
Candidate Filing Nomination In Ramgarh By-Election

By

Published : Feb 3, 2023, 8:53 PM IST

रमगढ़ः रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव को लेकर अब तक 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है और गजट नोटिफिकेशन के बाद अब तक दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. दोनों नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. रामगढ़ उपचुनाव के लिए जहां महागठबंधन की ओर से कांग्रेस को जीत जीत दिलाने के लिए लगातार बैठक हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आजसू की ओर से चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में हैं. वहीं चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण से लेकर बूथों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रशासन जुटा हुआ है.

ये भी पढे़ं-Ramgarh By Election: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, चार प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

कई निर्दलीय प्रत्याशी भी आजमा रहे उचुनाव में किस्मतः रामगढ़ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं. वहीं रामगढ़ के कुछ युवा भी अपना भाग्य इस विधानसभा उपचुनाव में आजमा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए बाकायदा नॉमिनेशन फॉर्म भी खरीद लिया है. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर शुक्रवार को कुल चार प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा. वहीं दो प्रत्याशियों ने दो-दो प्रति में चार नामांकन किया है.

सबसे पहले प्रदीप कुमार ने किया नामांकनःवहीं रामगढ़ उपचुनाव के लिए पहले प्रत्याशी के रूप में प्रदीप कुमार ने नामांकन किया है. निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि रामगढ़ के चहुंमुखी विकास के लिए नामांकन किया और चुनाव लड़ूंगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि रामगढ़ की जनता मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देगी.

रामगढ़ उपचुनाव की प्रमुख तारीखों पर एक नजरः 31 जनवरी को गजट नोटिफिकेशन, नामांकन की आखिरी तारीख- सात फरवरी तक (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक), आठ फरवरी को स्क्रूटनी (पूर्वाह्न 11:00 बजे से), नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी (अपराह्न 03:00बजे तक), मतदान की तिथि 27 फरवरी (पूर्वाह्न 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक), मतगणना तिथि- दो मार्च 2023

ABOUT THE AUTHOR

...view details