रामगढ़ः भदानीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरसे पहाड़ जंगल में बुरी तरह पत्थर से कुचलकर 13- मार्च को एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस में जब पड़ताल शुरू की तब उस अज्ञात महिला की पहचान अनीता देवी, गेरवाताड़ पतरातू के रूप में कई गई थी, जो 14 दिनों से लापता थी.
यह भी पढ़ेंःधनबादः मैयत में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, इलाके में पसरा मातम
पहचान के बाद पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में बनी टीम ने पूरे मामले के खुलासे के लिए टेक्निकल टीम की मदद से दो आरोपियों को धर दबोचा.
इन दोनों लोगों ने बताया कि उक्त महिला के साथ इन लोगों का संबंध था और वह किसी तीसरे व्यक्ति से बात करने लगी थी, जिसके बाद ये लोग उसे जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसी की साड़ी से गला घोंटकर मार दिया और फिर पत्थर से कूच कर पहचान मिटा दिया.