रामगढ़: रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे नींबू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर गैस टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया. खलासी ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के बरही में 2 ट्रकों की टक्कर के बाद 4 गाड़ियों में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. लेकिन तब तक ड्राइवर का पैर आग की चपेट में आ गया था. पुलिस ने आनन-फानन में ड्राइवर को सदर अस्पताल भेजा. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. ट्रक में आग लगने के कारण रांची-पटना नेशनल हाइवे पर आवागमन लगभग 1 घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि दूर से ही आग की लपटें दिख रही थी.