रामगढ़: जिला परिवहन कार्यालय ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. जिले के लगभग 900 डिफॉल्टर वाहन मालिकों को नोटिस भेजा है, उन्हें 15 दिनों के अंदर बकाए राशि जमा करने को कहा गया है. नहीं करने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.
सड़क पर वाहन चलाने में होगी परेशानी
डीटीओ केके राजहंस ने रामगढ़ जिले के लगभग 900 डिफॉल्टर वाहन मालिकों को नोटिस दिया है. इन वाहन मालिकों ने 1 से 2 साल के अंदर लगभग एक करोड़ रूपए टैक्स का भुगतान नहीं किया है. अगर 15 दिनों के अंदर बकाए राशि जमा नहीं करने पर उन पर सर्टिफिकेट केस करने की बात भी कही गई है. इसके साथ ही उन सभी वाहनों के नंबर को भी ऑनलाइन ब्लॉक कर दिया जाएगा. ब्लॉक करने के कारण वाहन मालिक न हीं प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं न ही इंश्योरेंस करवा सकते हैं न ही टैक्स दे सकते हैं. जिसके कारण सड़क पर वाहन चलाने में भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.