रामगढ़: विधानसभा चुनाव 2019 को बेहतर ढंग से कराए जाने के लिए चुनाव से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. रामगढ़ के उपायुक्त, एसपी और कई अधिकारियों की टीम ने यह प्रशिक्षण दिया. जहां पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में सभी का बड़ा योगदान है. ऐसे में दिए गए सभी कार्यों को पूरा करना आवाश्यक है.
इस दौरान उन्हें कहा गया कि रामगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्मी और पदाधिकारी सभी कार्यों को सही तरीके से पूरा करें ताकि रामगढ़ जिले का मान बढ़ सके. यही नहीं चुनाव को लेकर गठित एसएसटी टीम को सूचना या शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द शिकायत का निपटारा करना भी उनका मुख्य काम है. सी विजील ऐप के माध्यम से आई शिकायतों को भी समय निष्पादित करना है.