झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नामांकन के आखिरी दिन ट्रैफिक से निपटने के लिए प्लान जारी, 25 नवंबर को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित - झारखंड में चुनावी तैयारी

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. इसी कड़ी में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी दल-बल से साथ नामांकन करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान सड़कों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर रामगढ़ में नामांकन के अंतिम दिन एक ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. जिससे जाम से बचा जा सके.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 23, 2019, 10:56 PM IST

रामगढ़ः 22 नवंबर को रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों वाहनों के कारण पूरे क्षेत्र में जाम लग गया था. 25 नवंबर को नामांकन के अंतिम दिन ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन किए जाने की संभावना है. इन सब को देखते हुए उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी ने 25 नवंबर को शहर में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने ने लिए एक दिन का नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

जारी ट्रैफिक प्लान

ट्रैफिक पुलिस ने नहीं की थी कोई पहल
बता दें कि 22 नवंबर को नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ और वाहनों के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दिन नामांकन में भारी भीड़ उमड़ेगी, इस बात की जानकारी जिला पुलिस, यातायात पुलिस और जिला प्रशासन को भी थी, लेकिन जाम से बचने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं हुआ. नतीजा यह हुआ कि नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को पैदल ही जाम में फसतें हुए नामांकन स्थल पहुंचना पड़ा. जिले के निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह भी जाम में फंसे रहे.

ये भी पढ़ें-शहीद होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, लोगों की चित्कार से माहौल हुआ गमगीन

अंतिम दिन के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी
इन सब से सबक लेते हुए और 25 नवंबर को नामांकन के अंतिम दिन होने के कारण ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन किए जाने की संभावना है. इस दिन के लिए उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी ने शहर में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए एक दिन का नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों की सूचना देने पर पुलिस देगी इनाम, SP ने किया मोबाइल नंबर जारी

ट्रैफिक प्लान

1) 25 नवंबर को पूरे दिन रामगढ़ शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी चार पहिया वाहन जिसे रामगढ़ शहर में प्रवेश करना हो, वह फोरलेन, कर्मा चौक से पैंकी के पहले दामोदरपुर, नई सराय होते हुए रामगढ़ में प्रवेश करेंगे.

2) नामांकन हेतु पटेल चौक से रामगढ़ शहर में प्रवेश करने वाले उम्मीदवार अपने साथ लाए वाहनों को पटेल चौक, रामगढ़ के पूर्व उचित स्थान पर पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे.

3) बरकाकाना पथ से रामगढ़ शहर में प्रवेश करने वाले उम्मीदवार अपने साथ लाए वाहनों को सुभाष चौक, रामगढ़ के पूर्व उचित स्थान पर पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे.

4) नईसराय की ओर से रामगढ़ शहर में प्रवेश करने वाले उम्मीदवार अपने साथ लाए वाहनों को नई सराय चौक के पूर्व उचित स्थान पर पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे.

5) कोठार की ओर से रामगढ़ शहर में प्रवेश करने वाले उम्मीदवार अपने साथ लाए वाहनों को कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे.

नया पार्किंग आदेश 25 नवंबर को एक दिन के लिए जारी किया गया है. जिससे 22 नवंबर वाली स्थिति न बने और आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को जाम में न फंसना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details