झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसपी का अनोखा अभियान, माला पहनाकर लोगों को किया जागरुक

बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए एसपी प्रभात कुमार ने शहर में ट्रैफिक जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान एसपी ने लोगों को गुलाब देकर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की.

चालकों को माला पहनाकर ट्रैफिक के प्रति किया जागरुक

By

Published : Aug 7, 2019, 5:46 PM IST

रामगढ़: यातायात जागरूकता के लिए रामगढ़ पुलिस कप्तान और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लोगों को सुरक्षित यात्रा के टिप्स दिये, साथ ही लोगों को गुलाब देकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक भी किया.

चालकों को माला पहनाकर ट्रैफिक के प्रति किया जागरुक

यातायात नियमों का पालन करना हर व्यक्ति की सुरक्षा से जुड़ा है. सड़क दुर्घटनायें बताकर नहीं होती. अचानक होने वाली ऐसी घटनाओं से जीवन की रक्षा हो सके इसलिए हर बाइक वालों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें - गीता के लिए मां से कम नहीं थीं सुषमा, हिंदुस्तान की बेटी दिया था नाम

पुलिस कप्तान ने रामगढ़ शहर की सड़कों पर बिना हेलमेट के बाइक चालकों को रोक कर यातायात के प्रति जागरूक किया और सभी को गुलाब और माला पहनाकर हेलमेट पहनने की हिदायत दी.

जागरूकता अभियान के दौरान एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी का दायित्व है. साथ ही साथ ट्रैफिक नियम आप की सुरक्षा के लिए हैं. इसलिए नियमों का उल्लंघन करने वालों को आने वाले दिनों में फाइन भी भरना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details