झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@5PM: बूढ़ा पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Gujarat bridge collapse

बूढ़ा पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद, देव प्रबोधनी एकादशी पर योगनिद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य, पलामू: सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग करने के आरोपी जवान पर दर्ज हुआ एफआईआर, छठ पूजा में मां की डांट से बेटी ने उठा लिया खतरनाक कदम, जानिए पूरा मामला, घर वाले छठी मइया से मांगने गए थे धन-धान्य और खुशहाली, चोरों ने बंद घरों से छीन लिया सुख-चैन...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड

By

Published : Oct 31, 2022, 5:10 PM IST

  • Gujarat bridge collapse: ब्रिज से लटक कर नीचे गिर रहे थे लोग: चश्मदीद

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया. चश्मदीद के मुताबिक हादसे के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन, वे असहाय थे. उसकी नजरों के सामने लोग मौत के मुंह में समा गये.

  • Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जो कि पुल को हिलाने और झुलाने की कोशिश कर रहे थे. तभी ये बड़ा हादसा हुआ है. मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज रविवार शाम को अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार सुबह तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.' रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी भेजे गए हैं.

  • देव प्रबोधनी एकादशी पर योगनिद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य

करीब 117 दिन की योगनिद्रा पर गए भगवान विष्णु 4 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर जागेंगे. हर बार की तरह इस बार भी एकादशी से सभी मांगलिक आयोजनों की शुरुआत हो जाएगी.

  • पलामू: सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग करने के आरोपी जवान पर दर्ज हुआ एफआईआर

पुलिस जवान फायरिंग मामले (Police jawan firing case) में कार्रवाई हुई है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कल लिया गया है, साथ ही उसका सर्विस रिवाॉल्वर भी जब्त कर लिया गया है.

  • बूढ़ा पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद, माओवादियों ने चप्पे-चप्पे पर लगाया है आईडी बम

नक्सलियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षा बलों का ऑक्टोपस ऑपरेशन जारी है. एक बार फिर पुलिस और सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ में छिपाए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया है (Weapons recovered from Budha Pahar), जिसमें एलएमजी, एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार भी शामिल हैं. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बूढ़ा पहाड़ के चप्पे-चप्पे पर आईडी बम लगा रखा है. ऐसे में लगातार अभियान चलाकर हथियार बरामद करना बड़ी सफलता है.

  • छठ पूजा में मां की डांट से बेटी ने उठा लिया खतरनाक कदम, जानिए पूरा मामला

दुमका में आत्महत्या का एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. काम करने की बात से नाराज होकर एक किशोरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (dumka minor girl committed suicide during Chhath Puja). ये घटना नगर थाना के दुधानी क्षेत्र की है.

  • घर वाले छठी मइया से मांगने गए थे धन-धान्य और खुशहाली, चोरों ने बंद घरों से छीन लिया सुख-चैन

चोर हमेशा ताक में रहते हैं कि कब, कहां, कैसे और किसके यहां हाथ साफ किया जाए. मकान अगर खुला या बंद हो तो फिर क्या कहने. धनबाद में ऐसा ही कुछ हुआ है. धनबाद में छठ पूजा के दौरान चोरी की ऐसी ही घटना हुई, जहां महज 24 घंटे में चोरों ने बंद पांच घर से करीब 25 लाख की चोरी (theft in five houses during Chhath Puja in Dhanbad) की है.

  • Fire in Dhanbad: कॉस्मेटिक दुकान में आग, लाखों का सामान खाक

धनबाद में आग की घटना सामने आई है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में एक कॉस्मेटिक दुकान में आग (fire in cosmetic shop in dhanbad) लग गयी. इस आग से नुकसान काफी हुआ है. वहीं दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

  • मोरबी ब्रिज हादसा: घटना का जिक्र कर भावुक हो गए पीएम, कल करेंगे दौरा

गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी केबल ब्रिज हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है. घटना का जिक्र कर वह काफी भावुक हो गए.

  • Road Accident in Gumla: सड़क हादसे में एक की मौत, कई जख्मी

गुमला में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Gumla) हुई है. सदर थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details