झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: लाखों की लागत से बने टॉयलेट में लगा ताला, विभाग सुस्त - रामगढ़ में टॉयलेट में लगा ताला

रामगढ़ में लाखों की लागत से बने नगर परिषद क्षेत्र में मॉड्यूलर टॉयलेट शो पीस बनकर रह गया है. टॉयलेट को न तो साफ किया जा रहा है न हीं इसकी देखभाल की जा रही है. वहीं, कई मॉड्यूलर टॉयलेट में विभाग द्वारा अब तक ताला लगा कर रखा गया है.

toilet built at a cost of lakhs is not being taken care of in Ramgarh
टॉयलेट बंद

By

Published : Aug 8, 2020, 9:00 PM IST

रामगढ़: लाखों की लागत से बने नगर परिषद क्षेत्र में मॉड्यूलर टॉयलेट शो पीस बनकर रह गया है. रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के 32 वार्ड में से लगभग 15 वार्डों में मॉड्यूलर टॉयलेट की स्थिति बद से बदतर हो गई है. कहीं टॉयलेट गंदे हैं तो कहीं क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.

नगर परिषद के एनएच-33 स्थित कैथा में मॉड्यूलर टॉयलेट में ताला लगा हुआ है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. टॉयलेट को न तो साफ किया जा रहा है न हीं इसकी देखभाल की जा रही है. वहीं, कई मॉड्यूलर टॉयलेट में विभाग द्वारा अब तक ताला लगा कर रखा गया है. केवल दिखाने के लिए मॉड्यूलर टॉयलेट खड़ा है. इस पूरे मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से उनका पक्ष लेना चाहा, लेकिन बहाना बनाकर उन्होंने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details