झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पटना से रजरप्‍पा मंदिर आए परिवार में पसरा मातम, दामोदर नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूबा - रजरप्पा मंदिर

रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में पूजा करने बिहार से आए श्रद्धालु में से तीन नदी के तेज बहाव में बह गए. नदी में बहे तीन युवकों में से दो युवकों को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया गया. जहां एक की तलाश की जा रही है.

दामोदर नदी में डूबे तीन युवक

By

Published : Sep 8, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 6:13 PM IST

रामगढ़: जिले के रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर के पास दामोदर नदी में नहाने के दौरान तीन युवक नदी की तेज धारा में बह गए. बहने के दौरान परिजनों और आसपास के लोगों ने शोर मचाने पर तीन में से दो युवकों को बचाया. लेकिन एक युवक नदी की तेज बहाव में बह गया है. वहीं डूबने वाला 20 वर्षीय युवक संजीत कुमार है, लोग उसकी तलाश करने में जुटे हैं.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना इंद्र कॉलोनी से 25 श्रद्धालु पूजा करने रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे. इसी दौरान नदी में नहाने के लिये तीन युवक गहरे पानी में चले गए. नदीं का बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए. तीनों युवक को तेज बहाव में बहते देख वहां मौजूद नाविकों ने नदी में कूदकर तीन में से दो युवक की जान तो बचा ली लेकिन तीसरे को वह नदी से बाहर नहीं निकाल पाए.

ये भी देखें- 3 घंटे तक फंसा रहा केबिन में ट्रेलर ड्राइवर, 2 दर्जन लोग बाल-बाल बचे, घाटी हुआ वन वे

हादसे के तुरंत बाद मंदिर न्यास समिति के लोगों ने तुरंत गोताखोरों को बुलाया. फिलहाल गोताखोर तीसरे युवक की तलाश कर रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो का हाल बुरा है. परिजनों को अभी उम्मीद है कि युवक मिल जाएगा इसलिए सभी मंदिर परिसपर में ही जमे हुए हैं.

Last Updated : Sep 8, 2019, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details