झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: 3 संदिग्ध कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया - रामगढ़ सदर अस्पताल में हुआ चेकअप

रामगढ़ में कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को 14 दिनों के लिए उन्हीं के घर में एक अलग कमरे में केयरटेकिंग के लिए रखा गया है, उनके ब्लड सैंपल की जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि सभी संदिग्धों को मामूली खांसी जुखाम है, लेकिन संदिग्ध होने के कारण होम कोरेंटाइन (होम आइसोलेशन) में रखा गया है.

आइसोलेशन,   isolation in Ramgarh
सदर अस्पताल

By

Published : Mar 20, 2020, 11:39 PM IST

रामगढ़: कोरोना वायरस को लेकर देश से लेकर विदेश तक एहतियात बरता जा रहा है. ऐसे में रामगढ़ में भी तीन संदिग्ध मरीजों को 14 दिनों के लिए उन्हीं के घर में एक अलग कमरे में केयरटेकिंग के लिए रखा गया है, उनके ब्लड सैंपल की जांच के लिए रिम्स भेजा गया है.

देखें पूरी खबर
एक-एक कर लगातार रामगढ़ सदर अस्पताल में तीन कोरोना के संदिग्ध मरीजों के पहुंचने से हड़कंप मच गया है. अस्पताल में सबसे पहले रांची रोड इसको मरार से 24 वर्षीय युवक पहुंचा, जो पुणे में रहकर पढ़ाई कर रहा था, लेकिन वह कुछ दिन पूर्व ही अपने घर आया था. इस युवक को मामूली सर्दी खांसी बताई जा रही है.दूसरा युवक पीएम कौशल केंद्र में कार्यरत है. आजमगढ़ से वह हाल में रामगढ़ लौटा था, उसे भी मामूली खांसी-जुखाम और बुखार था. जिसे डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य को देखते हुए उसे घर भेज दिया है.
आइसोलेशन वार्ड

ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

तीसरा संदिग्ध युवक अरगड्डा का रहने वाला है, यह सऊदिया के ओमान से 10 मार्च को कोलकाता लौटा था. वहां पर वह 3 दिनों तक रहा. उसका स्क्रीनिंग भी किया गया था, लेकिन यहां आने पर उसे भी सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई है. यहां डॉक्टर ने संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेशन घर में ही एक सेपरेट रूम में रहने की सलाह दी गई है. तीनों संदिग्धों पर डॉक्टरों की टीम ने नजर रखी हुई है और इन लोगों को अभी वर्तमान में 14 दिनों तक उन्हीं के घर में अलग कमरों में रखा गया है और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने को कहा गया है.

सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि सभी संदिग्धों को मामूली खांसी जुखाम है, लेकिन संदिग्ध होने के कारण होम कोरेंटाइन (होम आइसोलेशन) में रखा गया है. वहां पर ब्लॉक लेवल से संबंधित मेडिकल इंचार्ज उन पर नजर बनाए रखेंगे और समय-समय पर उनका इलाज करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details