रामगढ़: जिले के चोपादारू घाटी में ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गोला उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया.
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
रामगढ़- बोकारो सीमावर्ती क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा. चोपादारू घाटी में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत. जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल.
गोला थाना क्षेत्र के चौपादारू घाटी में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए गोला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
सभी लोग बोकारो तुपकाडीह से गोला की ओर आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई. उस समय बारिश हो रही थी. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.