झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: बोलेरो-बस की आमने-सामने टक्कर, हादसे में कई घायल, तीन की हालत गंभीर - बोलेरो-बस की आमने-सामने टक्कर में तीन घायल

कुजू थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएस 33 के समीप बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है.

Three injured in collision with Bolero-bus in ramgarh
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 27, 2020, 11:25 PM IST

रामगढ़:जिले के कुजू थाना क्षेत्र के बोंगाबार फोरलेन के समीप एनएच 33 पर गुरुवार को बोलेरो और सवारी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बस और बोलेरो में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें से तीन की हालत गंभीर है.

देखें पूरी खबर

कुजू थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएस 33 के समीप बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो सवार चालक के साथ एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर कुजू पुलिस पहुंची और सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार बोंगाबार फोरलेन में एक तरफ मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसके कारण एक ही लेन पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन किया जा रहा था. इसी दौरान हजारीबाग से रांची की ओर जा रही यात्री बस विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टकरा गई.

और पढ़ें-सरकारी राशि के दुरुपयोग का नमूना, 8 साल पहले 80 लाख की लागत से बना मार्केट कॉम्प्लेक्स का नहीं हुआ इस्तेमाल

बता दें कि घटना में गंभीर रुप से घायल बोलेरो सवार तीन लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है. पुलिस के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो और सवारी बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details