झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: तीन छात्राएं बनी जिला टॉपर, माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय - रामगढ़ में पतरातू प्रखंड की छात्राओं ने टॉप किया

रामगढ़ में तीन छात्राओं ने रामगढ़ जिले में मैट्रिक की परीक्षा में दिव्या, खुशबू और बुलबुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. खुशबू ने जिले में पहला स्थान प्राप्त करने का श्रेय शिक्षक माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया है.

Three girls become district toppers in Ramgarh
रामगढ़ में तीन छात्राएं बनी जिला टॉपर

By

Published : Jul 9, 2020, 6:11 PM IST

रामगढ़: जिले में मांडू गोला और पतरातू प्रखंड की तीन छात्राओं ने रामगढ़ जिले में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दिव्या, खुशबू और बुलबुल ने जिले का नाम रौशन किया है. दिव्या के पिता पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री हैं. खुशबू के पिता पेशे से चाय दुकानदार हैं और बुलबुल के पिता इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक हैं. कुज्जू क्षेत्र की रहने वाली खुशबू ने भी 473 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसका सपना आईएएस बनने का है. खुशबू ने जिले में पहला स्थान प्राप्त करने का श्रेय शिक्षक माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया है. खुशबू ने यह बताया कि पढ़ाई ऐशो आराम या पैसे वालों के लिए ही नहीं है, बल्कि पढ़ाई लगन और मेहनत से की जाती है.

चाय विक्रेता की पुत्री ने जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. खुशबू परवीन भी रामगढ़ जिला टॉपर बनी हैं. उसका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बन लोगों की सेवा करना है. गर्ल्स हाई स्कूल मुरपा कुजूू की छात्रा खुशबू परवीन जैक द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में 473 अंक (94.6 प्रतिशत) प्राप्त कर जिले की टॉपर बनी हैं. टॉपर खुशबू प्रवीण अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और बहन समेत गुरुजन को देती हैं. खुशबू ने बताया कि प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सरकारी स्कूलों का खुलना फिलहाल मुश्किल, क्यों लटका है पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खुशबू परवीन बताती हैं कि हर रोज 5 घंटे अभ्यास करती हैं. हर प्रतिभागी को परीक्षा के समय रिवीजन करना अत्यंत जरूरी है, तभी उम्दा सफलता मिल सकती है. वहीं भविष्य में प्रशासनिक सेवा का सपना पाले खुशबू शुरू से ही लगनशील और मेहनती है. खुशबू परवीन की इस सफलता से माता नफीसा खातून, पिता मेराज, बहन रौनक परवीन, निशा परवीन, गुरुजन, प्रधानाध्यापक कुलदीप प्रसाद समेत रिश्तेदार बेहद खुश हैं. खुशबू ने मैट्रिक की परीक्षा में हिंदी में 90, संस्कृत में 91, गणित में 100, विज्ञान में 96, समाजिक विज्ञान 96, अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किए हैं.

75.01 फीसदी बच्चे हुए पास

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 8 जुलाई बुधवार दोपहर करीब सवा एक बजे मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया था. नतीजे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किए थे. इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 5 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए हैं. पिछले साल जहां 70.81 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे, वहां इस साल 75.01 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. परीक्षार्थी अपना परिणाम jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. नतीजे जारी होने के साथ ही राज्य के मैट्रिक कक्षा के 3.86 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी. लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य बढ़ाना पड़ा था. इस कारण रिजल्ट आने में विलंब हुआ.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details