रामगढ़ःजिले की रजरप्पा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला चोरी और अवैध कोयला के खिलाफ अभियान चला कर 8 मोटरसाइकिल 1 स्कूटर के साथ तीन कोयला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करीब 9 टन कोयला जब्त किया. हालांकि, कई कोयला तस्कर और कारोबारी पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़ें-सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की
जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रजरप्पा थाना प्रभारी बिपिन कुमार के नेतृत्व में चितरपुर के इस्लाम नगर के पास छापेमारी की गई. कोयला चोर मोटरसाइकिल और स्कूटर पर चोरी का कोयला लादकर पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए झारखंड और बंगाल की सीमा बरलांगा थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर बरजोपूर में अवैध कोयला को खपाते हैं. वहीं रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल के खदान से कोयला चोरी करवाकर बंगाल में बड़े पैमाने पर ले जा रहे थे.
कोयला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं रजरप्पा पुलिस ने बंगाल की बाबा फैक्ट्री के मालिक दिनेश पांडेय सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है. 10 कोयला तस्कर फरार हैं. नामजद सभी कोयला चोर और तस्कर पश्चिम बंगाल के झालदा जिले के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने लोकेश, गोराई, बरजोपुर, झालदा, बाबा फैक्ट्री के मालिक दिनेश पांडेय, नरेश गोराई, देबू गोराई, मधुपुर, झालदा के साथ मोटरसाइकिल छोड़कर फरार 6 कोयला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.