झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः 3 कोयला तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बंगाल में कोयले की करते थे तस्करी - रामगढ़ में 9 दो पहिया वाहन जब्त

रामगढ़ एसपी के निर्देश पर कोयला चोरी और अवैध कोयला के खिलाफ अभियान चलाकर 8 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटर के साथ तीन कोयला चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही करीब 9 टन कोयला जब्त किया गया.

three coal smugglers arrested
3 कोयला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 8:50 AM IST

रामगढ़ःजिले की रजरप्पा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला चोरी और अवैध कोयला के खिलाफ अभियान चला कर 8 मोटरसाइकिल 1 स्कूटर के साथ तीन कोयला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करीब 9 टन कोयला जब्त किया. हालांकि, कई कोयला तस्कर और कारोबारी पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भाग गए.

ये भी पढ़ें-सीएम नहीं झारखंडियों पर हुआ है हमला, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : बंधु तिर्की

जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रजरप्पा थाना प्रभारी बिपिन कुमार के नेतृत्व में चितरपुर के इस्लाम नगर के पास छापेमारी की गई. कोयला चोर मोटरसाइकिल और स्कूटर पर चोरी का कोयला लादकर पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए झारखंड और बंगाल की सीमा बरलांगा थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर बरजोपूर में अवैध कोयला को खपाते हैं. वहीं रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल के खदान से कोयला चोरी करवाकर बंगाल में बड़े पैमाने पर ले जा रहे थे.

कोयला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं रजरप्पा पुलिस ने बंगाल की बाबा फैक्ट्री के मालिक दिनेश पांडेय सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है. 10 कोयला तस्कर फरार हैं. नामजद सभी कोयला चोर और तस्कर पश्चिम बंगाल के झालदा जिले के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने लोकेश, गोराई, बरजोपुर, झालदा, बाबा फैक्ट्री के मालिक दिनेश पांडेय, नरेश गोराई, देबू गोराई, मधुपुर, झालदा के साथ मोटरसाइकिल छोड़कर फरार 6 कोयला चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details