रामगढ़: जिले में लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही थी. बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. बाइक चोर गिरोह के सदस्य पहले रेकी करते थे. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य दूसरा नंबर प्लेट लगाकर आराम से शहर में घूमा करते थे.
रामगढ़ में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद - बाइक चोरी की घटनाट
रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: बाइक की ईएमआई चुकाने के लिए की चोरी, जानें पूरी कहानी
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक ने बताया कि रांची से आए दो मोटरसाइकिल चोर अमिता उरांव और रोशन तिर्की को टायर मोड़ मुर्रम कला के पास चोरी के मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा गया है, जब उससे पूछताछ की गई तो एक चोरी की बाइक रामगढ़ में बेचने की बात उसने बताई है, पुलिस ने पिछले दिनों गांजा तस्करी मामले में जेल गए पुरुषोत्तम के घर से मोटरसाइकिल और चोरी हुए मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद मोटरसाइकिल चोरी मामले में कमी आने की उम्मीद है.