रामगढ़ः जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयला तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. इसका खुलासा बुधवार को एक बार फिर हुआ. पुलिस ने यहां अवैध कोयले से लदी 14 मोटरसाइकिल को जब्त किया है, हालांकि 11 मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने तीन बाइक सवार आरोपियों को धर दबोचा है.
रामगढ़ में कोयला चोरी में तीन गिरफ्तार, कोयला लदी 14 बाइक जब्त - रामगढ़ में कोयला चोरी में तीन गिरफ्तार
रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयला तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. इसका खुलासा बुधवार को एक बार फिर हुआ. पुलिस ने यहां अवैध कोयले से लदी 14 मोटरसाइकिल को जब्त किया है, हालांकि 11 मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने तीन बाइक सवार आरोपियों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: बेटे ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर की हत्या, हुआ फरार
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को लगातार रजरप्पा थाना क्षेत्र में कोयले की तस्करी की सूचना मिल रही थी. साइकिल और मोटरसाइकिल से कोयला चोर ईंट भट्ठा में अवैध रूप से कोयले को खपाने का काम कर रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की सूचना पर रजरप्पा पुलिस ने कार्रवाई की और रजरप्पा कोल डिपो के पास छापेमारी कर अवैध कोयला से लदे 14 मोटरसाइकिल को जब्त किया. जब पुलिस छापेमारी करने गई तब वहां सैकड़ों की संख्या में बाइक और साइकिल में कोयला ले जा रहे थे लेकिन पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर आनन-फानन में साइकिल और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए.