झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आगे आया किन्नर सामज, घर में आग लगने से बेटी की शादी में हो रही थी परेशानी - ramgarh news

रामगढ़ में किन्नरों ने मानवता की मिसाल पेश की है. आग लगने के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहे एक परिवार की आर्थिक मदद (third gender society helped family) की. साथ ही लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की.

third gender society helped family
third gender society helped family

By

Published : Apr 28, 2022, 2:21 PM IST

रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र के जवाहनगर में लाल बिहारी ठाकुर के घर में आग लग गई थी. जिस कारण बेटी की शादी के लिए घर में रखा चार लाख रुपया नगद सहित घर के सभी सामान जल कर खाख हो गए थे. जिसके बाद परिवार के सदस्य काफी परेशान थे. ऐसे में किन्नर समाज उनकी मदद के लिए आगे आया. पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता (third gender society helped family) देकर उनकी मुसीबत और परेशानियों को थोड़ा कम करने की कोशिश की. यह समाज के लिए मानवता की मिसाल है.

इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समाज, गरीबों के बीच बांटा अनाज

आशीर्वाद के तौर पर किया सहयोग:अरुणा किन्नर उर्फ गुरु जी ने कहा कि हमें जैसे ही सूचना मिली कि लाल बिहारी ठाकुर के घर में आग लगने के कारण इकलौती बेटी की शादी में दिक्कत आ रही है. हमारे किन्नर समाज ने इन्हें सहयोग करने की सोची और 50 हजार रुपये आशीर्वाद के तौर पर दिए. हमरी क्षमता अनुसार हमने सहयोग किया है. हमारे सहयोग से किसी के जीवन में रौनक और चेहरे में खुशी आती है तो हम ऐसी मदद लोंगों को पहुंचाने की कोशिश करेोंगे. उन्होंने कहा कि विधायक और समाज के लोगों को भी इनके मुश्किल घड़ी में मदद के लिए आगे आना चाहिए.

अरुना किन्नर उर्फ गुरु जी और पीड़ित

वहीं लाल बिहारी ठाकुर किन्नर समाज से सहयोग पाकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण घर का सारा सामान जल कर खाख. इकलौती बेटी के विवाह के लिए जमीन बेचकर जुटाये चार लाख रुपए भी जल गए थे. आगलगी से परिवार के समक्ष बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी. इस बीच कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. उन्होंने कहा कि किन्नर समाज की ओर से सहयोग मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. लाल बिहारी ठाकुर भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा डी में सैलून चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details