झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़: कार का शीशा तोड़कर दो लैपटॉप की चोरी, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस - रामगढ़ की खबर

रामगढ़ में चोरी (Theft in Ramgarh) की वारदात को अंजाम दिया गया है. कार का शीशा तोड़कर दो लैपटॉप की चोरी (Theft of two Laptops)की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

रामगढ़ में चोरी
रामगढ़ में चोरी

By

Published : Aug 14, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Aug 14, 2022, 10:43 AM IST

रामगढ़: जिले में चोरों का आतंक मचा हुआ है. चोर अब कहीं भी कभी भी चोरी (Theft in Ramgarh) की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना टायर मोड़ स्थित एक होटल के बाहर घटी है. जहां चोरों ने एक कार के पीछे का शीशा तोड़कर कार में रखे दो लैपटॉप (Theft of two Laptops) को बैग सहित गायब कर दिया. बैग में जरूरी सामान के अलावे मोबाइल भी रखा हुआ था. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

ये भी पढ़ें:-रांची में थम नहीं रहा चोरों का आतंक, पिठोरिया में दुकान को बनाया निशाना

दो लैपटॉप की चोरी: स्कूटी सवार दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. खबर के अनुसार मोबाइल कंपनी के कुछ युवक होटल में खाना खाने गए थे. इसी दरम्यान स्कूटी पर सवार दो युवकों ने पहले तो कार की रेकी की और फिर मौका पाते ही शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. खाना खाकर जैसे ही कार में सवार लोग होटल से बाहर निकले तो देखा कि कार के पीछे के गेट शीशा टूटा हुआ और कार के अंदर रखी कंपनी का दो लैपटॉप बैग सहित गायब है. जिसमें जरूरी कागजात और मोबाइल भी मौजूद था.

देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात:पीड़ित रूपेश के मुताबिक दोनों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद घटना स्थल के पास मौजूद सीसीटीवी को जब खंगाला गया तब पूरी वारदात सामने आ गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Aug 14, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details