झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी के ट्रक सहित 10 लाख के अंडे बरामद, 2 चोर गिरफ्तार

रामगढ़ में अंडों से लदे ट्रक की चोरी कर भागते 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  वहीं, चोरी में शामिल अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अंडों की कीमत लगभग 10 लाख रूपए बताई जा रही है.

गिरफ्तार चोर

By

Published : Aug 8, 2019, 7:08 PM IST

रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र से पुलिस ने 6 घंटे के अंदर चोरी गए अंडों की पेटियों से भरे ट्रक को बरामद कर लिया है. घटना में शामिल दो कुख्यात गाड़ी चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चोर अंडों से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए थे. अंडों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि नई सराय के करीब से 1400 कार्टून अंडा लदे एक ट्रक को कुछ अपराधी चोरी कर भाग रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए विशेष छापेमारी टीम का गठन किया. जगह-जगह चेकिंग लगाई. लेकिन ट्रक का पता नहीं चला. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी ट्रक को रांची रोड सिंह होटल के सामने से ले जा रहे हैं. पुलिस ने वहां पहुंच पीछा करते हुए ट्रक को पकड़ा. जिसमें से दो अपराधी कूदकर भागने में सफल रहे, जबकि दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राजधानी की 'कलंक' कथा के खलनायकों पर कार्रवाई, टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर गिरी गाज

वहीं, चोरी के मुख्य अभियुक्त कैलाश सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि दिनेश दागी के होटल में 2 कार्टून रखा है. पुलिस ने होटल मालिक दिनेश दांगी और कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ट्रक सहित कुछ घंटों में ही लगभग10 लाख रुपए के ट्रक सहित अंडे की बरामदगी को बड़ी सफलता मान रही है. फरार दोनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details