झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः ज्वेलरी शॉप में 20 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV कैमरा भी ले भागे चोर - रांची के गोला थाना क्षेत्र

रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने 20 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किये. चोरों ने आस-पास के दुकानों को भी निशाना बनाया और दुकानों के ताला तोड़ उनके काउंटर को भी क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए. चोर दुकान के सीसीटीवी को साथ ले भागे.

20 लाख के जेवरात की चोरी

By

Published : Aug 11, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 5:57 PM IST

रामगढ़: गोला थाना क्षेत्र के डीवीसी चौक के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपए के जेवरात उड़ाए. इसके अलावा चोरों ने आसपास के कई दुकानों को भी अपना निशाना बनाया. कई दुकानों का ताला तोड़, उनके काउंटर को भी क्षतिग्रस्त कर पैसे निकाल फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

20 लाख के जेवरात पर हाथ साफ
गोला थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. जिसके कारण आए दिन अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. दरअसल चोर गोला थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स दुकान से करीब 20 लाख के जेवरातों पर अपना हाथ साफ कर फारार हो गए. चोरी की घटना के बाद अपराधी अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गए और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच करने में जुट गई है.

दुकान के सभी अलमीरा सुबह तक साफ
बताया जा रहा कि रविवार की सुबह जब दूसरे दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि ज्वेलरी शॉप के शटर का ताला टूटा हुआ है. जिसकी सूचना दुकानदार आदित्य कुमार सोनी को दी गई. जिसके बाद आदित्य ने दुकान पहुंचकर शटर खोला. शटर खोलते ही उसके होश उड़ गए. चोरों ने एक-एक अलमीरा को अच्छी तरह से खंगाला. काउंटर समेत तिजोरी को भी अपना निशाना बनाया और बड़े आराम से जेवरात लेकर चलते बने.

चोरों ने कई दुकानों को बनाया निशाना
वहीं, चोरों ने अगल-बगल के कई दुकानों के ताले तोड़कर पूरे सामान को बिखेर दिया और काउंटर में रखे पैसे को लेकर चलते बने. हालांकि पुलिस पूरे मामले में अब तक कुछ भी कहने से बच रही है. दबी जुबान से पुलिस कह रही है जो आवेदन आएगा उस पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details