झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात - रामगढ़ में गहना दुकान में चोरी

रामगढ़ में अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में चोरों ने लगभग 7 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले की तस्वीर दुकान में लगें सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है.

रामगढ़ में अलग-अलग ज्वेलरी दुकानों में लगभग 7 लाख के गहनों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात
जेवर दुकान

By

Published : Jan 24, 2020, 8:53 PM IST

रामगढ़ः जिले के शहरी क्षेत्र में अपराधियों ने सोने-चांदी के दो दुकानों में लगभग 7 लाख के जेवरातों की चोरी की है. दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देने के बाद वे आराम से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- बिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान

सात लाख के जेवरातों की चोरी

चोर मेगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख और मोती ज्वेलर्स से करीब 3 लाख के जेवरात से भरा बैग उड़ा ले गए. दिनदहाड़े हुई इस प्रकार की चोरी से शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. मेगा ज्वेलर्स नाम की दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार शहर के रामगढ़ कॉलेज के समीप मेगा ज्वेलर्स के मालिक ने दुकान का शटर खोलने के बाद साफ सफाई की और झाड़ू लगाया. पानी लेने के लिए वह बगल में गया था और सोने-चांदी से भरे बैग को काउंटर के नीचे रख दिया था. इसी दौरान एक चोर वहां पहुंचा और लगभग चार लाख के सोने चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. दूसरी घटना को भी लगभग इसी प्रकार से चोरों ने अंजाम दिया है. शहर के बाजारटांड़ के समीप मोती ज्वेलर्स के मालिक ने लगभग 2 बजे अपना दुकान खोला था और साफ सफाई करने के बाद 1 मिनट के लिए दुकान से हटे थे. पहले से ताक लगाए चोर ने उसी दौरान 3 लाख के सोने चांदी से भरा बैग उड़ा लिया और बड़े आराम से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details