झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: SBI ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - रामगढ़ के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से चोरी

हजारीबाग के बड़कागांव अंतर्गत मुख्य चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में बीती रात चोरों ने नगदी समेत कीमती समानों की चोरी कर ली. चोरी का ये पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.

Theft at SBI Customer Service Center in Ramgarh
Theft at SBI Customer Service Center in Ramgarh

By

Published : Jul 24, 2020, 7:31 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव के मुख्य चौक स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र सह सिद्धार्थ प्रिंटिंग में गुरुवार रात चोरों ने कई कीमती समान सहित नगदी की चोरी कर ली. घटना के बाद दुकान मालिक ने इसकी जानकारी थाने को दी है.

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र सह सिद्धार्थ प्रिंटिंग के संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को करीब 8:30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था. जब अगले सुबह शुक्रवार को 10 बजे उसने दुकान खोला तो देखा कि दुकान के सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जांच-पड़ताल करने के बाद पता चला कि दुकान में लगे 32 इंच का एलईडी टीवी, एक लैपटॉप और ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर से 640 रुपए की चोरी की गई है. कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को तोड़कर बिखेर दी गई है.

चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया है. जिसमें चोरों की सारी हरकतें कैद हो गई है. चोरी करते चोरों की तस्वीरें साफ-साफ दिखाई दे रही है. घटना में शामिल चोरों की पहचान भी कर ली गई है. एक चोर की पहचान मध्य पंचायत निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई है. दुकान मालिक अभिषेक कुमार ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद सूचना मिलते ही बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कार्रवाई शुरू कर दी. बड़कागांव के थाना प्रभारी ललित कुमार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन करने के लिए कहा गया. थाना प्रभारी ने छानबीन के दौरान दुकान में बिखरे हुए सामान और सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर भी देखी और तुरंत छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details