झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Etv Bharat impact: सिविल सर्जन ने की कार्रवाई, अस्पताल प्रबंधन ने लौटाये पैसे - ईटीवी झारखंड न्यूज

सरकारी अस्पताल में मरीज इस सोच के साथ जाते हैं कि कम खर्चे में उन्हें कई सुविधाएं मिल जाएंगी. लेकिन रामगढ़ में मरीज से जांच के लिए पैसे की मांग की गई. यह खबर सामने आने पर सिविल सर्जन ने मामले में कार्रवाई की.

ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Jul 15, 2019, 10:06 PM IST

रामगढ़: सरकारी अस्पताल में जांच करवा कर पैसा वसूलने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रामगढ़ सिविल सर्जन ने 3 सदस्यीय टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करवाई और मरीज को अस्पताल प्रबंधक ने पैसा वापस किया.

देखें पूरी खबर

आपको बता दें कि टीबी की पहचान के लिए सीबी नेट की जांच की जाती है. यह सुविधा केवल जिले में सदर अस्पताल में ही है. लेकिन निर्मया हेल्थ केयर सेंटर प्रबंधन द्वारा 6 जुलाई 2019 को गोला प्रखंड के श्याम महतो से जांच के नाम पर 500 रुपये लिए गए थे. जिसके बाद सिविल सर्जन ने जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करवाई.

इसे भी पढ़ें:-रामगढ़: कोयला चोरी पर सख्त हुए नए एसपी, कहा- अवैध कारोबारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

ईटीवी भारत ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी थी. ईटीवी भारत पर लगातार खबर दिखाने के बाद सिविल सर्जन ने एक टीम बनाकर निर्मया हेल्थ केयर सेंटर में जांच के लिए भेजा और वहां डॉक्टरों ने पूरी जांच की. जिसमें कुल 4 मरीज को अब तक सदर अस्पताल टीबी जांच के लिए भेजा गया था. जांच करने पहुंचे जिला प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की गई है, प्रबंधन द्वारा गलती की गई है, हालांकि मरीज को पैसे वापस कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details