झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में शीशा तोड़ गिरोह का आतंक, 4 दिनों में 24 से ज्यादा वाहनों को बनाया निशाना - Glass breaking gang in Bhurkunda

रामगढ़ में शीशा तोड़ गिरोह का आतंक मचा हुआ है. पिछले 4 दिनों में 24 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे गिरोह के द्वारा तोड़े गए हैं. वाहनों के शीशा तोड़ने की लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं.

teror-of-breaking-glass-gang-in-ramgarh
रामगढ़ में शीशा तोड़ गिरोह का आतंक

By

Published : Apr 4, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Apr 4, 2022, 11:33 AM IST

रामगढ़: जिला के भुरकुंडा में शीशा तोड़ गिरोह का आंतक है. पिछले 4 दिनों से विभिन्न इलाकों में वाहनों के शीशे फोड़ने की घटना सामने आयी है. बाइक पर घूमने वाले सिरफिरे युवकों का एक गिरोह इस घटना को अंजाम दे रहा है. लगातार हो रही घटना से वाहन मालिक जहां परेशान हैं वहीं पुलिस की निष्क्रियता से शीशा फोड़ गिरोह का मनोबल बढ़ा हुआ है.

ये भी पढे़ं:- व्हाट्सएप पर बेचे जा रहे थे चोरी के कंप्यूटर, पलामू पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात:वाहनों का शीशा तोड़ने की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक जो मोटरसाइकिल पर सवार हैं सड़क किनारे खड़ी एक कार के पास रूकते हैं. मोटरसाइकिल के पीछे बैठा शख्स बाइक से उतरकर डंडे से कार के शीशे पर हमला करता है और फिर फरार हो जाता है. इसी तरह बीती रात भुरकुंडा में 14 गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. पीछले तीन चार दिनों में सिरफिरे युवकों के इस गिरोह ने अब तक 24 से ज्यादा गाड़ियों को अपना निशाना बनाया है.

देखें वीडियो

पुलिस के रवैये से बढ़ा मनोबल:गाड़ियों का शीशा लगातार तोड़े जाने के बाद वाहन मालिक परेशान हैं और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं. लोगों ने पुलिस पर रात में गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया. लोगों के अनुसार पुलिस की शिथिलता की वजह से इस गिरोह के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे लगातार इस घटना को अंजाम दे रहे हैं. वाहन मालिकों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details