रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी गडके मोड़ के पास अनियंत्रित टेलर चट्टानों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Taylor crashed in Chutupalu valley). इस हादसे में गाड़ी में सवार चालक और खलासी बुरी से वाहन के केबिन में फंस गए और जान बचाने की गुहार लगाने लगे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:Road accident in Ramgarh: सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बालबाल बचे जवान
जानकारी के अनुसार, रांची की ओर से आ रहे हैं टेलर का चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल हो गया. लेकिन तेज गति होने के कारण वह नियंत्रित हो गया और चट्टान से जा टकराया. इस हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें दोनों फंस गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद गाड़ी में फंसे ड्राइवर और खलासी को बाहर निकालने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान घटनास्थल से छुट्टी पर जा रहे आर्मी के दो जवानों ने उनकी मदद की. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को गाड़ी से निकाला गया.
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक और खलासी को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद एनएच 33 पर जाम की स्थिति हो गई. जिसके हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में हादसे अक्सर होते रहते हैं. अगस्त के महीने में एक के बाद एक आर्मी की कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. वहीं चार अन्य लोगों के वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में ट्रक में लोड टैंक भी गाड़ियों से गिरकर सड़क पर आ गई थे. इस हादसे के बाद भी रांची पटना मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बन गई थी.