रामगढ़ःएक तरफ जहां कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. वहीं कोरोना से माैत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. जिले के श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो की कोरोना से मौत हो गई है. उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. साथ ही शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है.
डीसी ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त इसे भी पढ़ें-साहिबगंज में मिले 168 कोरोना मरीज, 1 की गई जान
डीसी ने की शोक संवेदना व्यक्त
डीसी संदीप सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि 'रामगढ़ प्रशासन परिवार ने एक साथी कोरोना से लड़ाई में खो दिया है. दिगंबर महतो श्रम अधीक्षक रामगढ़ जो कुछ दिनों से कोरोना वायरस से ग्रसित थे. वे सीसीएल नईसराय अस्पताल में इलाजरत थे. सभी प्रयास के बावजूद नहीं बचा पाए. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति दे'
रामगढ़ श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो पिछले एक सप्ताह से सीसीएल हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी मौत ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है. कोरोना से मौत मामले में रामगढ़ श्रम अधीक्षक का नाम जुड़ने के बाद अधिकारियों में भी डर का माहौल कायम हो गया है. प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.
रामगढ़ में अभी तक कुल 177121 कोरोना सैंपल कलेक्ट किए गए है. जिनमें से 6306 पॉजिटिव मामले सामने आए है. वहीं 5050 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जिले में अब कोरोना के 1213 मामले सक्रिय हैं.