रामगढ़:जिला के थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या करने के लिए दामोदर नदी में छलांग लगा दी. नदी के आसपास उपस्थित लोगों ने युवती की जान बचा ली. युवती रांची रोड की रहने वाली है. वहीं युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.
मां की फटकार से गुस्सा थी युवती
जानकारी के अनुसार युवती स्थानीय रांची रोड क्षेत्र की रहने वाली है. घर मे मां ने उसे डांट-फटकार लगाई तो वह गुस्से में आकर घर से निकलकर दौड़ते हुए दामोदर पुल के बीचोबीच पहुंच गई. जहां युवती ने पुल से नीचे दामोदर नदी में सीधे छलांग लगा दी.
इसे भी पढें-हजारीबाग में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन, राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने की पूजा